उत्तराखंड के न्याय देवता ग्वेलज्यू के जन्म से सम्बंधित विभिन्न जानकारियां जनश्रुतियां एवं जागर कथाएं
दीप बोरा जी को बहुत-बहुत शुभकामनाएं आप हमेशा उत्तराखंड के ऐतिहासिक धरोहरों की खोज तथा उसकी जानकारी दैनिक जागरण के माध्यम से पूरे पाठकों तक पहुंचाते हैं आपका यह प्रयास बहुत सराहनीय है nepal ukku उक्कू पाल वंश की शाखा जो असकोट की वरिष्ठ शाखा है, और वहां से इनकी कुछ शाखाएं नेपाल में अन्यत्र भी गई, जैसे निसिल,देथला, टकना आदि है और उनकी सीनियर शाखा डोटी के रैका मल्ला राजवंश है, उत्तराखंड के न्याय देवता ग्वेलज्यू के जन्म से सम्बंधित विभिन्न जानकारियां जनश्रुतियां एवं जागर कथाएं इतनी विविधताओं को लिए हुए हैं कि ग्वेल देवता की वास्तविक जन्मभूमि निर्धारित करना आज भी बहुत कठिन है। न्याय देवता की जन्मभूमि धूमाकोट में है,चम्पावत में है या फिर नेपाल में? इस सम्बंध में भिन्न भिन्न लोक मान्यताएं प्रचलित हैं। कहीं ग्वेल देवता को ग्वालियर कोट चम्पावत में राजा झालराई का पुत्र कहा गया है तो किसी जागर कथा में उन्हें नेपाल के हालराई का पुत्र बताया जाता है। विभिन्न क्षेत्रों में प्रचलित पारम्परिक जागर कथाओं और लोकश्रुतियों में भी न्यायदेवता ग्वेल की जन्मभूमि के बारे में अनिश्चयत...