[24/02, 08:23] Akhilesh Bahadur Pal: अयोध्या : सूर्यवंशी क्षत्रिय एक-दूसरे को भेंट कर रहे साफा पूरा बाजार (अयोध्या) हिन्दुस्तान संवाद उच्चतम न्यायालय की ओर से अयोध्या विवाद पर रामलला के पक्ष में फैसला दिए जाने के बाद सूर्यवंशी क्षत्रियों की ओर से अलग अंदाज में खुशी का इजहार किया जा रहा है। सूर्यवंशी क्षत्रिय सूर्य देवता को अपने परिवार का सदस्य मानते हैं, इसलिए सूर्यवंशी क्षत्रिय धूप में न तो छाता लगाते हैं और न ही सिर ढकते हैं। यह परंपरा आज भी कायम है। सूर्यवंशी क्षत्रियों के परंपरागत पोशाक में साफा भी आता है, इसलिए राम मंदिर के फैसले के बाद सूर्यवंशी क्षत्रिय एक-दूसरे को साफा भेंट कर हर्ष व्यक्त कर रहे हैं। सूर्यवंशी क्षत्रियों के अध्यक्ष गुरु प्रसाद सिंह ने कहा कि उच्चतम न्यायालय के आदेश के बाद सामूहिक रूप से खुशी मनाने या जुलूस पर प्रतिबंध था, इसलिए सूर्यवंशी क्षत्रिय गांव में एक-दूसरे से मिलकर उन्हें साफा भेंट कर हर्ष व्यक्त कर रहे हैं। सूर्यवंशी क्षत्रियों का निवास 105 गांव में है। गांव का आधा भाग बस्ती जिले में भी पड़ता है। जब भी सूर्यवंशी क्षत्रियों की महापंचायत होती है तो अयोध्...
varta.tv : vartabook.com: vigyanindia.com